वाराणसी। सपा का प्रतिनिधिमंडल बीतें 21 जून को मिर्जामुराद थाना (खजूरी) गांव में महंत नारायण दास की भू-समाधि को लेकर साध्वी सरस्वती दास और खजूरी ग्राम वासियों के बीच हुए विवाद प्रकरण में गांव वासियों से मिला। घटना की जानकारी प्राप्त किया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि 20 लोगो के खिलाफ नामजद और 130 अज्ञात के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्रवाई करते हुए संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और दबिश के नाम पर परिवार के महिला और बच्चे-बच्चियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीणों से कहा कि जल्द ही एक-दो दिन के अंदर जिलाधिकारी से मिलकर इस पूरे प्रकरण को उनके समक्ष रखा जाएगा। किसी भी निर्दोष के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल में पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, विधायक सकलडीहा प्रभु नारायण सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट एवं पूर्व प्रदेश सचिव डॉ. उमाशंकर यादव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *