वाराणसी । तुलसी घाट के तुलसी मंदिर गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास के महंत प्रोफेसर विस्वम्भर नाथ मिश्र ने गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र और उनके चरण पादुका खड़ाऊ का विधि विधान से पूजन किया। इसके पास अपने गुरु माता का वेद मंत्रों के बीच विधि विधान से पूजन किया। इसके पश्चात गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र की आरती की। इस अवसर पर प्रोफेशन विस्वम्भर नाथ मिश्र ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने मानस की रचना कर भगवान राम के चरित्र का पूरे विश्व में प्रचारित प्रसारित किया। सच्चा गुरु वही होता है जो समाज को सत्य मार्ग पर ले जाने का काम करें। साथ ही समाज को एक नई दिशा प्रदान करें। अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला ही गुरु कहलाता है। इस अवसर पर काफी संख्या में शिक्षकों ने गुरु मंत्र भी लिया।