वाराणसी । रामानंदी वैष्णव संप्रदाय ने भदैनी स्थित शिव हनुमान मंदिर में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के महंत डॉक्टर श्रवण दास महाराज ने सर्वप्रथम अपने गुरु के चरण पादुका का पूजन एवं गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर डॉ श्रवण दास महाराज ने कहा कि आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है जिसे गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है । आज के ही दिन महर्षि वेदव्यास सहित सभी आदि गुरु एवं अपने अपने गुरुओं के पूजन अर्चन करने का विधान है क्योंकि गुरु ही ज्ञान प्रदान करता है और ज्ञान से ही मानव का विकास होता है ।मानव का ज्ञान मिलता है और वह सत्य कर्म कर संसार रूपी भवसागर को पार कर मुक्त होता है । इस अवसर पर वृहद भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर संतोष त्रिकोण, धनंजय तिवारी, बैकुंठ दास सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे।