
वाराणसी। उदय प्रताप कालेज परिसर में मंगलवार को भारत विकास परिषद ( शिवा शाखा) की ओर से पौधरोपण किया गया। सृजन संस्था के अध्यक्ष अनिल सिंह ने शिक्षक और छात्रों को पौधरोपण की शपथ दिलाया। सभी को अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधरोपण करने के लिए जागरूक किया। कालेज परिसर में प्रशासनिक भवन के सामने लॉन, केमिस्ट्री व बॉटनी डिपार्टमेंट लॉन,
न्यू हॉस्टल, मैनेजमेंट बिल्डिंग, व शिव मंदिर आदि स्थानों पर पौधरोपण किया। मुख्य अतिथि बीएफ संजीव कुमार सिंह, प्राचार्य प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सिंह,भाविप के नवीन श्रीवास्तव, प्रमोद त्रिपाठी ने पौधरोपण किया। शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को पौधरोपण के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर काशी प्रांत के अध्यक्ष प्रवीण कुमार पटेल,रवि प्रकाश, मदन राम चौरसिया, मोहन रौनियार,सचिव अखिलेश तिवारी, कौशल शर्मा अनिल सिंह,कालिका सिंह, प्रो सुधीर शाही आदि थे।
