
मिस्टर यूपी एवं मिस्टर बनारस बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप – 2023 संपन्न
वाराणसी।रविवार को मिस्टर यूपी एवं मिस्टर बनारस बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप – 2023 का आयोजन पंचकोसी स्थित एक वाटिका में सम्पन्न हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 136 खिलाड़ी तथा बनारस बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में बनारस के 126 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैंपियनशिप में अभिषेक साहनी, समीर सोनकर , विकास यादव , शहनवाज़ ,भूपेंद्र कुमार , विपुल पांडे , आदर्श यादव , पुष्पेंद्र, आशुतोष यादव अपने – अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में मिस्टर यूपी का खिताब प्रयागराज के विपुल पांडे व मसलमैन ऑफ मिस्टर यू0 पी0 का खिताब वाराणसी अभिषेक साहनी के नाम रहा ।
प्रतियोगिता में मिस्टर बनारस में सत्येंद्र यादव,अभिषेक साहनी , समीर सोनकर, विकास यादव , विकास मौर्य , प्रांजल सिंह , रामकृष्ण सिंह , आदर्श यादव , आशुतोष यादव , अपने-अपने भार वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे । प्रतियोगिता के मिस्टर बनारस का खिताब विकास यादव को तथा मसलमैंन ऑफ मिस्टर बनारस अभिषेक साहनी के नाम रहा प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ अनीस अहमद , राजेश गुप्ता , त्रिलोकी मोदनवाल , मोहम्मद सगीर, सन्नी क्षेत्री , राजेश यादव , डॉ सुबाष चंद्र , मोहम्मद अंसार , मोहसिन कुरेशी, इरशाद त्यागी शामिल रहे। मंच का संचालन अंकित साहू ने किया ।
