
वाराणसी। निरंजना संस्था की ओर से सदलपुर लठिया ग्राम सभा में संस्था की शाखा का शुभांरभ हुआ। मुख्य अतिथि माया पांडेय,सरस्वती मिश्रा ने सिलाई मशीन भेंट किया। जिससे गांव की महिलाओं को सिलाई और कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा सके। समारोह में मीरा फाउंडेशन संस्था की वरिष्ठ सदस्य दीपशिखा समेत अन्य महिलाओं को निरंजना संस्था की ओर से हेमा देवी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सोनम प्रसाद ,रागिनी, खुशबू, सरोज, रूपा आदि की उपस्थिति रही।
