
शशांक शंकर सिंह का नेत्रदान कराया गया
वाराणसी। भगवान पुर पार्षद अमित सिंह चिंटू के पिता शशांक शंकर सिंह का आज पार्षद निवास सामने घाट स्थित जानकी नगर में हो गया।
शशांक शंकर सिंह के इच्छानुसार वाराणसी आईं बैंक सोसायटी की टीम ने नेत्रदान सम्पन्न कराया।
दोपहर में शशांक शंकर सिंह का शवयात्रा जानकी नगर से प्रारम्भ होकर हरिश्चंद्र घाट पहुंचा। अन्तिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर सम्पन्न हुआ।
शव यात्रा में विधायक कैण्ट सौरभ श्रीवास्तव, भाजपा जन , समाजसेवी शामिल रहे।
