
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) – राष्ट्रीय विज्ञान संचार और नीति अनुसंधान संस्थान (एनआईएससीपीआर) और औद्योगिक भागीदार एनसीपीएल द्वारा आयोजित ज्ञान और जागरूकता मानचित्रण प्लेटफ़ॉर्म – वैज्ञानिक स्वभाव और योग्यता के लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन (KAMP-NASTA) (Knowledge and Awareness Mapping Platform-National Assessment for Scientific Temperament & Aptitude) परीक्षा में गौरी सिंह ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसके तहत गौरी सिंह को छात्रवृत्ति रु. 10,000/- + स्वर्ण राष्ट्रीय पुरस्कार + राष्ट्रीय उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।
KAMP – NASTA मूल्यांकन के टॉपर्स को KAMP द्वारा आयोजित वैज्ञानिक भ्रमण की अनुमति देते हैं तथा
प्रख्यात सीएसआईआर प्रयोगशालाओं/अनुसंधान संस्थानों/संगठनों में नवाचार, परियोजनाएं और अनुसंधान कार्य हेतु आमन्त्रित
करते हैं। वर्तमान में गौरी सिंह सनबीम स्कूल, भगवानपुर में।कक्षा 11 की छात्रा है।
