
वाराणसी। गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज रविंद्रपुरी द्वारा प्राइमरी में कक्षा एलकेजी से 5 वीना तक के बच्चों ने सोमवार को रामनगर स्थित पारले जी फैक्टरी का शैक्षिक भ्रमण किया। वहां बिस्कुट बनाने की प्रक्रिया देखी। बच्चों को बिस्किट बनाने के सभी चरणों के बारे में लाइव प्रस्तुति के माध्यम से कारखाने कार्य पद्धति पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर एमपी बिस्कुट के समन्वयक अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि एमपी बिस्कुट पारले-जी के लिए बिस्कुट उत्पादन करता है। इस फैक्ट्री की क्षमता 110 टन बिस्किट उत्पादन प्रतिदिन है और इस संस्था में पारले जी के साथ-साथ पारले-जी ऑरेंज फ्लेवर व पारले जी इलायची फ्लेवर बिस्किट भी बनते हैं। सभी छात्रों ने व्यावहारिक रूप से मशीनों और उपकरणों से अवगत कराया गया। जिससे उनकी अनुभावात्मक सीखने की प्रक्रिया में वृद्धि हुई। बच्चों नें बिस्कुट विनिर्माण पैकेजिंग की विभिन्न प्रौद्योगिकी की जानकारी हासिल की। इस संपूर्ण शैक्षिक औद्योगिक भ्रमण पर बच्चों के साथ गोपी राधा विद्यालय की निदेशिका डॉक्टर शालिनी शाह , सह निदेशिका सलोनी शाह उपनिदेशिका स्मृति शाह, समन्वयक रत्नेश,गोविंद, बागेश्वरी पाण्डेय, विवेक पाण्डेय सहित शिक्षक भी उपस्थिति थे।
