वाराणसी। सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा ) ने कहा कि लोक सभा चुनाव मे विश्वकर्मा समाज पीडीए के साथ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार करेगा। सपा पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि विश्वकर्मा समाज की जनसंख्या पूरे हिन्दुस्तान मे लगभग साढ़े सात करोड़ है। समाज का वोट चुनाव मे अहम भूमिका निभाता है। विश्वकर्मा समाज की पहचान को बनाए रखने के लिए 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्रित्व काल मे हुआ था। समाज को राजनीति मे भागीदारी देकर विश्वकर्मा समाज का मान सम्मान सपा ने बढ़ाया था। श्री श्री शर्मा ने कहा कि लोक सभा चुनाव मे विश्वकर्मा समाज इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष मे प्रचार प्रसार करेगा।
