
राबर्ट्सगंज।आज मधुपुर क्षेत्र के ग्राम सभा सुकृत में दंगल के भव्य आयोजन किया गया।
वाराणसी के पहलवान हिंद केसरी लाल जी आकर्षण के मुख्य केंद्र रहे
मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख सदर अशोक पटेल, विशिष्ट अतिथि उमाशंकर सिंह रहे ।
दंगल में पूर्व विधायक चकिया जितेंद्र प्रसाद, डॉक्टर लोकपति सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि अजीत जी, पूर्व जिला पंचायत मधुपुर राजकुमार यादव, समाजसेवी हरिहर सिंह चौहान, ग्राम सभा सुकृत के प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर फौजी, राजकुमार पटेल, मंगरु पटेल, रामकेश पनिका, सहित तमाम प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे ।
भव्य कुश्ती दंगल में दूर दराज से आए हुए पहलवानों ने अपने कला का प्रदर्शन किया ।
फूलचंद पटेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विगत 63 सालों से यह दंगल महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर चला आ रहा है
