
हर कंठ में ओम सजा हैं काशी हर हर महादेव जपा है की गूंज
वाराणसी। महाशिवरात्रि पर नीचीबाग़ आसभैरव स्थित अग्रवाल भवन धर्मशाला में स्थापित शिव मंदिर में शुक्रवार को श्री काशी अग्रवाल समाज की ओर महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल ‘हरे कृष्ण ज्वेलर्स’ ने शिव मन्त्रोंचार के साथ दुग्धाभिषेक किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन भक्ति-भाव से स्वयं एवं जगत के कल्याण के लिए भगवान भोलेनाथ की आराधना करनी चाहिए। शिव ही वह ऊर्जा है, जो हर जीव के अंदर मौजूद है और इसी ऊर्जा के कारण ही हम सभी अपनी दैनिक गतिविधियां कर पाते हैं। आज के दिन भगवान शिव की आराधना से ही मनुष्य के कार्य क्षमताओं में वृद्धि होती है। भगवान शिव की महिमा एवं आशीर्वाद से ही धर्मशाला का जीर्णोद्धार पूर्ण होने की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री संतोष अग्रवाल ‘कर्णघण्टा’ धर्मशाला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल ‘आरके मार्बल’ मंत्री बृजकमल दास अग्रवाल पवन मित्तल आमोद अग्रवाल सलिल अग्रवाल बजरंग अग्रवाल सहित सैकड़ो सदस्य ने रुद्राभिषेक किया। ठंडई एवं प्रसाद वितरण भी किया गया।
