
वाराणसी।।आज चिकित्सक सभागार सर सुन्दर लाल हास्पिटल के बीएचयू में सी यू जी कार्ड का उद्घाटन सम्पन्न हुआ।सी यू जी कार्ड का मालवीय जी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलित कर आई एम एस निदेशक बीएचयू प्रो एस एन शंखवार एवम सर सुन्दर लाल चिकित्सालय के अधिक्षक डॉ के के गुप्ता ,रश्मि रंजन, जोनल हेड एच डी एफ सी बैंक मनीष टण्डन ने किया गया ।
कार्ड के सन्दर्भ में प्रो एस एन शंखवार जी ने कहा कि यह कार्ड कैशलेस क्लोज्ड यूजर कार्ड है जिससे स्वास्थकर्मी एवम चिकित्सक अपना एवम अपने परिवार का इलाज एवम जांच करा सकते है यह कार्ड पूर्व में चल रही व्यवस्था हेल्थ डायरी का ही डिजिटल प्रारूप है यह कार्ड 100 प्रतिशत सुरक्षित है कार्ड के सफल होने के उपरांत आम मरीजो के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा
अतिथियो का स्वागत
जोनल हेड एच डी एफ सी बैंक मनीष टंडन ने पुष्पगुच्छ एवम स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम का संचालन कलस्टर हेड वाराणसी दीपक झा एच डी एफ सी बैंक एवम धन्यवाद ज्ञापन शाखा प्रबन्धक एच डी एफ सी बैंक अजय कुमार गुप्ता ने किया 
उक्त अवसर पर डा० अमितनन्दन धर द्विवेदी, रेडियोलाजी विभाग, डा0 राजेशकुमार सिंह पी.आर ओ ,बी एच यू, नरसिंग इंचार्ज प्रकाश शर्मा, अनुराग द्विवेदी अविनाश सिंह राकेश कुमार अमित,प्रवीण द्विवेदी ,चिकित्सालय के नर्सिंग स्टाफ एवम चिकित्सक,बैंक कर्मचारी प्रमुख रूप उपस्थित रहे
