
वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज में आइक्यूएसी के अंतर्गत प्लेसमेंट एवं कॅरियर गाइडेन्स कमेटी के तत्वावधान में शुक्रवार को करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कॅरियर लॉन्चर के वाराणसी सेंटर के प्रमुख संकेत बागला ने विद्यार्थियों को करियर में आने वाले मौकों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने फाइनेंस, एकाउंटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, डेटा विज्ञान, बिज़नेस विश्लेषक जैसे क्षेत्रों मे स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र अपना कैरियर बेहतर तरीके से बना सकते है। उन्होंने कहा कि यह भ्रांति छात्रों के मन मे बैठा दी गयी है कि मार्केटिंग के क्षेत्र में सिर्फ कॉमर्स के ही विद्यार्थी सफल होते है, जबकि सोशल साइंस के विद्यार्थियों के लिए भी समान अवसर उपलब्ध है। बस आवश्यकता है उन्हें अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसपर ध्यान केंद्रित करने की। विद्यार्थी समय रहते सही गाइडेन्स के साथ आगे बढ़े तो उन्हें सफल होने से कोई रोक नही सकता है।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। उपाचार्य डॉ. राहुल एवं वाणिज्य संकाय प्रमुख डॉ. संजय साह ने अतिथि का स्वागत किया। संचालन डॉ. सोनल कपूर एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. श्रुति अग्रवाल ने दिया।
