
वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की 3 इकाइयों द्वारा शुक्रवार को सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ नगवा, लंका स्थित रविदास पार्क में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राम नारायण मीणा ने किया। इस मौके पर उन्होंने स्वयंसेवको को एनएसएस की आधारशिला रखने के उद्देश्य, उसकी उपयोगिता एवं महत्व से अवगत कराया, इसके साथ ही युवाओं के लिये एनएसएस का महत्व तथा सामाजिक परिप्रेक्ष्य मे इसकी उपयोगिता के विषय मे विस्तार से अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के कला संकाय प्रमुख प्रो. मिश्रीलाल ने राष्ट्र सेवा के महत्व एवं राष्ट्र निर्माण हेतु एनएसएस द्वारा निर्मित परियोजना के महत्व पर प्रकाश डाला।
दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता अमेरिका से आये डॉ. माईकल टी. बैंकोन ने संगीत, समाज व संस्कृति विषयक कार्यशाला में स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व निर्माण में संगीत के विभिन्न आयामों की भूमिका व सहायक तत्वों को व्यवहारिक ढंग से स्पष्ट किया। अंतिम सत्र में नगवां क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि डॉ. रविन्द्र सिंह ने समस्त स्वयं सेवकों को क्षेत्र की दशा स्थिति से अवगत कराया व सकारात्मक कार्य हेतु प्रेरित किया।
इसके पूर्व शिविर का प्रारंभ एनएसएस लक्ष्य गीत से हुआ। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार झा, स्वागत डॉ. मनीषा सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने दिया।
