
वाराणसी। यूपी कालेज में कृषि अर्थशास्त्र विभाग की ओर से कृषि विपणन के आयात और निर्यात के सम्बन्ध में चल रहे सर्टिफिकेट कोर्स के उपलक्ष्य में विपणन एवं आयात निर्यात अधिकारी अमित यादव ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। एमएससी कृषि प्रथम, द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं और पंजीकृत सर्टिफिकेट में पंजीकृत छात्रों ने भाग लिया। श्री यादव ने बताया कि वाराणसी में भिण्डी, परवल, लौकी, सिंघाड़ा, मिर्च आदि सोनभद्र,वाराणासी, चन्दौली, मिर्जापुर से हवाई जहाज द्वारा विदेशों में निर्मात किया जा रहा है। किसानो को इकट्ठा कर विभिन्न कृषि उत्पादो की ग्रेडिंग कर एग मार्क लगाकर लगाकर कृषको को अच्छे मूल्य दिलाना ही प्रदेश प्रदेश सरकार की नीति है। ताकि किसान समृध्द हो सके। विभागाध्यक्ष डा.एसके सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत और विषय वस्तु रखा। डा.आनंद कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर प्रो मनीष कुमार सिंह,डा.राकेश कुमार,दुष्यंत कुमार , मनीष मिश्रा आदि थे।
