वाराणसी। शिवपुर (तरना) स्थित नवसाधना पीजी कॉलेज 25वाँ शिक्षा- दीक्षांत समारोह रविवार,17 मार्च को सायं हर्ष और उल्लास के साथ आयोजित होगा।
समारोह के मुख्य अतिथि यूपी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. धर्मेंन्द्र कुमार सिंह होंगे। अध्यक्षता वाराणसी धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष बिशप डॉ. यूजिन जोसफ करेंगे। विशिष्ट अतिथि मुम्बई विष्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. सुहास पेडनेकर है। समारोह में भरतनाट्यम् की सुप्रसिद्ध कलाकार लास्य कॉलेज ऑफ फाइन आटर््स, कन्नूर विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रो. डॉ. विद्यालक्ष्मी ई. और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गायन की विभागाध्यक्ष, शास्त्रीय विधा में सिद्धहस्थ प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका प्रो. डा.ॅ संगीता घोष को प्रिंटानिया पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में बी.पी.ए. के कलासाधक हिन्दुस्तानी व कर्नाटिक शास्त्रीय संगीत में गायन और भरतनाट्यम् नृत्य की सभी शास्त्रीय विधाओं का श्रेष्ठतम प्रदर्शन करेंगे।
