
वाराणसी। डीएवी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन इकाइयों के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन शनिवार को स्वयंसेवकों को योग्याभ्यास कराया गया। वहीं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों का सर्वेक्षण भी किया गया।
रविदास घाट पर आयोजित शिविर में योगाचार्य डॉ. आनन्द कर्ण ने “करो योग-रहो निरोग” थीम के अंतर्गत स्वयंसेवकों को प्राणायाम व योगासन कराया गया। उन्होंने स्वयंसेवकों को अष्टांग योग सूत्र से परिचित कराया साथ ही भारतीय शास्त्रीय परम्परा में योग के महत्व को समझाया। उन्होंने वेदों के मंत्रोच्चारण का मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को मंत्रोच्चारण विधि से बताया। साथ ही मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने की यौगिक क्रियाएं करवायी।
अगले सत्र में स्वयंसेवकों ने मलिन बस्तियों में शिक्षा के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से रैली निकाली एवं नगवां क्षेत्र के झुग्गी बस्तियों में जाकर वहां रह रहे परिवारों की यथा-स्थिति का सर्वेक्षण किया। स्वयंसेवकों ने उन घरों में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों की वर्तमान स्थिति को समझा तथा शिक्षा नही लेने वाले बच्चों के कारण व शिक्षा के लिए बच्चों को स्कूल भेजने हेतु परिवार वालो को प्रोत्साहित किया गया। साथ ही सरकार की बच्चों हेतु शिक्षा योजना से उन्हें अवगत भी करवाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एनएसएस के लक्ष्य गीत से हुआ ।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में विभिन्न सत्रों में हुई गतिविधियों का विश्लेषण कर उन पर निष्कर्षणात्मक परिचर्चा हुई। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार झा, डॉ. मनीषा सिंह एवं डॉ. दीपक कुमार शर्मा ने किया।
