
वाराणसी। जिला समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय भारत नर्सरी मंडुआडीह में पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ और जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने बताया कि बहुप्रतीक्षित जिले की कार्यकारिणी लखनऊ से अनुमोदित होकर आ गई है। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष एवं प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी का मनोनयन पिछले वर्ष ही प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा किया गया था। लेकिन जिले की कार्यकारिणी अनुमोदित नहीं हो पाई थी जो अब अनुमोदित होकर आ गई है। जिले की कार्यकारिणी में अध्यक्ष के अलावा 1 महासचिव, 1 प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी, 1 कोषाध्यक्ष, 8 उपाध्यक्ष, 16 सचिव, 5 विधानसभा अध्यक्ष एवं 23 कार्यकारिणी सदस्य नामित किए गए हैं जो क्रमशः इस प्रकार हैं– सुजीत यादव लक्कड़ अध्यक्ष, आनंद मौर्य महासचिव, संतोष यादव बबलू एडवोकेट प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी, रमेश वर्मा कोषाध्यक्ष, कन्हैया राजभर, बालकिशुन पटेल, हरिशंकर विश्वकर्मा, नंदलाल जायसवाल, राजेश यादव नत्थू, ओम प्रकाश सिंह खंझाटी, रेखा पाल, अनवारुल हक अंसारी उपाध्यक्ष, ललित यादव, रामआसरे चौहान, अमलेश पटेल, सुरेश मौर्य, शिवप्रसाद गौतम, सियाराम केसरी, इफ्तेखार अहमद, दिलावर यादव, राजेश पटेल, मोती यादव, अब्दुल रशीद, सुरेश पाल, सत्येंद्र यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, भाला लखन्दर राजभर एवं रामसुंदर यादव को सचिव बनाया गया है। 23 लोगों को कार्यकारिणी सदस्य नामित किया गया है। इस प्रकार कुल 51 लोगों की कार्यकारिणी बनाई गई है। इसके साथ ही पखंडी बिंद सेवापुरी विधानसभा, गोपाल यादव रोहनियां विधानसभा,मनोज यादव पिण्डरा विधानसभा, बाबूलाल यादव अजगरा विधानसभा एवं अक्षय कुमार उर्फ बबलू प्रधान को शिवपुर विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
