
वाराणसी। दुर्गा कुंड स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार अन्ध विद्यालय के छात्रों को नादान परिंदे साहित्य मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों ने खाद्य सामग्री दिया । 
इस अवसर पर नादान परिंदे साहित्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष – डॉ सुबाष चंद्र , कोषाध्यक्ष – झरना मुखर्जी , संरक्षक – प्रकाश कुमार श्रीवास्तव ” गणेश जी “, रोशनी किरण,रितु दीक्षित,डॉ कैलाश सिंह विकास,हीरालाल मिश्र मधुकर , गिरीश पांडेय , सुषमा शुक्ला , सोनी सुगंधा, मणिबेन द्विवेदी, सदस्य गण शामिल रहे।
