
रिपोर्ट उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़
आजमगढ़।भारतीय जनता पार्टी जनता के सुझाव लेकर लोकसभा चुनाव 2024 का संकल्प पत्र तैयार कर रही है।इसके लिए जिले भर में भाजपा की मोदी की गारंटी वैन जा रही है और जनता के सुझाव ले रही है। इसके आधार पर ही हम अपना संकल्प पत्र तैयार करेंगे। संकल्प पत्र लेने के लिए अतरौलिया विधान सभा अहीरौला मंडल में मोदी की गारंटी वैन के साथ मुख्य अतिथि के रूप भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव संकल्प पत्र के संयोजक ओम प्रकाश सिंह, संकल्प पत्र के सह संयोजक योगेंद्र राय,सुनील सिंह डब्बू रहे।
जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी किसानों,महिलाओं और युवाओं के सुझावों पर संकल्प पत्र तैयार करेगी। भाजपा अपने संकल्प पत्र को गंभीरता से लेती है और उसे पूरा करती है। इसके लिए जिले के हर विधान सभा क्षेत्र में जनता से सुझाव लिए जा रहे हैं।सुझाव आपका संकल्प हमारा अभियान को लेकर संकल्प पत्र तैयार किया जाएगा। इसके लिए 30 मार्च तक अभियान चलेगा।हर विधानसभा क्षेत्र से आम जनता से संकल्प पत्र को लेकर सुझाव लिए जा रहे हैं। भाजपा संकल्प पत्र को गंभीरता से लेती है और उसे पूरा करती है।
संकल्प पत्र के संयोजक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि जनता के सुझावों और समर्थन के लिए भाजपा अभियान चलाते हुए जनता के बीच जा कर उनके सुझावों को संकल्प पत्र में शामिल किया जायेगा।जिस पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार धरातल पर कार्य करेगी।
इस अवसर पर जिला मंत्री अभिषेक सिंह, अजय यादव,मंडल अध्यक्ष रवींद्र सिंह बब्लू,राजेश श्रीवास्तव,रिया पांडेय,राज सिंह, आदि उपस्थित रहे
