
वाराणसी। समाजवादी के महान चितंक डा• राममनोहर लोहिया की 114 वी जयंती सपा 23 मार्च को मनाऐगी। सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव “लक्कड” एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि समाजवादी महान चितंक डा• राममनोहर लोहिया जी 114 वी जयंती 23 मार्च को अर्दली बाजार स्थित पार्टी कार्यालय पर अपराह्न 11 बजे जयंती मनाई जाएगी। जयंती के अवसर पर उनके संस्मरण तथा नीतियों और विचारो पर चर्चा की जाएंगी।
