
रिपोर्ट अशरफ आदिल
सैदाबाद ।उतराव थाना क्षेत्र के मोतिहा गांव में एक पत्रकार की निर्मम हत्या कर दी गई।शव व मोटरसाइकिल घर से 300 मीटर दूरी पर मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। वहीं भारी पुलिस बल भी मौजूद रही।
मोतिहा थाना उतराव निवासी रंजीत कुशवाहा उर्फ पिंटू पुत्र स्वर्गीय हरिलाल जो एक हिंदी दैनिक में संवाददाता था। तथा गांव में ही मोबाइल की दुकान भी खोल रखा था। अज्ञात का फोन आया तो वह घर से निकाल गया। रात में वह घर नहीं आया।मंगलवार सुबह बरौना गांव निवासी रत्नेश जो मोतिहा चौराहे पर किराना स्टोर खोल रखा है। वह रोज की तरह इसी रास्ते से अपने दुकान के लिए जा रहा था। तभी वहां रंजीत कुशवाहा की मोतिहा बार्डर पर खून से लथपथ लाश देखकर वह चौक उठा और जोर-जोर चिल्लाया। लास से 20 मीटर दूरी पर उसकी मोटर साइकिल पल्सर भी गिरी पड़ी जिसकी चाभी ऑन थी। हत्या की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
सूचना पर मौके पर थाना अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी मय फोर्स शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हर पहलुओं से जांच में जुट गई।वहीं सूचना पर फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वाडड भी पहुंचकर जाँच पड़ताल में जुटी रही।
शव के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ। सूचना पर एसीपी हडिया पंकज लवानिया,हंडिया इंस्पेक्टर समेत कई थाने की फोर्स मौके पर रही।पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक के सिर मे गंभीर चोट होने से यह प्रतीत होता है की गोली लगने य फिर राड से हमला कर हत्या की गयी हो।मृतक के एक भाई की पहले हि मृत्यु हो चुकी थी।मृतक चार भाइयो मे तीसरे नंबर पर था।मृतक के दो बेटे सिद्धार्थ व शिवम है।मृतक रजीत की मौत से पत्नी राधिका व माता श्याम कुमारी का रोरो कर बुरा हाल है।वही निर्मम हत्या से क्षेत्र मे संनसनी फैली हुई है।
