
वाराणसी।कैंट थाना अंतर्गत फुलवरिया क्षेत्र स्थित डायनेमिक इंग्लिश स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों को निःशुल्क किताब कॉपी एवं ड्रेस वितरित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि, इस विद्यालय का एक परंपरा है जो 15 वर्षों से निभाया जा रहा है। परंपरा यह है कि, सरस्वती पूजा के दिन जो भी बच्चे मेरे विद्यालय में अपना एडमिशन करता है,उसे निःशुल्क कॉपी,क़िताब,डायरी, ड्रेस आदि दिया जाता है। प्रवेश शुल्क भी नहीं लिया जाता है। इस बार भी निःशुल्क 80 बच्चों को सामग्री दिया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीमती मधुपाल ने आयोजित कार्यक्रम “साक्षरता हर एक बच्चों के लिए जरूरी है” विषय पर बोलते हुए कहा कि, साक्षरता क्यों जरूरी है ? क्योंकि आज के युग में पढ़े लिखे बच्चे ही देश के भविष्य को और बेहतर बनाने में अपना योगदान देगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कंचन ने बच्चे एवं उनके अभिभावक से कहा कि, कोई भी परिस्थितियां हो बच्चों की पढ़ाई लिखाई रुकना नहीं चाहिए।
इस अवसर पर श्वेता श्रीवास्तव, रेनू मैम,कंचन मैम, रीना त्रिपाठी,रुद्र प्रताप सोना यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन श्रीमती रीना तिवारी ने किया ।
