
वाराणसी।जगतपुर पी•जी• कालेज व्दारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथी शिविर में यूनिट सेकंड के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमिता श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने प्राचीनतम शिव मंदिर भास्कर पोखरा पर स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर जागरूकता रैली निकालकर घर में रखो साफ-सफाई,हम सबका है यही सपना स्वच्छ हो भारत अपना नारें के माध्यम से पूरा क्षेत्र गुंजायमान कर दिया। तत्पश्चात् वृक्षारोपण कर परिसर को सुंदर बनाने का आवाहन किया। कार्यक्रम में खुशी सिंह, प्रिया, शिवम मिश्रा, रमेश, सुंदरम, विपिन यादव,शालू मौर्या, साधना, नीमा एवं समस्त स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने अपना-अपना योगदान दिया।
