
बसनी। युवा ग्राम्य विकास समिति, बसनी द्वारा संचालित साईं इंस्टिट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट के बसनी स्थित परिसर में “वेस्ट फ्लावर रिसाइक्लिंग सेण्टर” का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु नागपाल ने किया। उन्होंने कहा कि मंदिरों में अर्पित जिन फूलों को बाद में यहाँ वहाँ फेंक दिया जाता है या फिर नदियों और तालाबों में फेंक दिया जाता है उन्हीं फूलों से साईं इंस्टिट्यूट द्वारा अगरबत्ती, धूप और अन्य उत्पादों का निर्माण किया जाना और इस कार्य से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को जोड़कर उनको भी आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास निःसंदेह सराहनीय है। इस कार्य के लिए सरकार के स्तर पर जो भी सहयोग संभव होगा दिया जाएगा। कहा कि महिलाएं अपना यूनिट लगाएं ताकि वो सीधे उत्पादन से जुड़ सकें। इस काम को करने से धन तो मिलता ही है, साथ में पर्यावरण संरक्षण में भी हम महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। श्री नागपाल ने इस कार्य में संस्था को शासन स्तर पर पूर्ण सहयोग दिलाने की अनुशंसा की। उन्होंने मंदिरों पर अर्पित फूलों को इकट्ठा करने के लिए “फ्लावर कलेक्शन वैन” का भी शुभारंभ किया। संस्थान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए छवि अग्रवाल, नीतू वर्मा, शर्मिला पटेल, अरविंद दूबे को अंगवस्त्रम देकर सम्मान और सिडबी के सहयोग से चल रहे अगरबत्ती व धूप का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को प्रमाण पत्र का प्रदान किया गया।संचालन निदेशक अजय सिंह और धन्यवाद ज्ञापन शिव कुमार शुक्ला ने किया। इस अवसर पर वाराणसी मंडल के संयुक्त आयुक्त (उद्योग) उमेश कुमार सिंह, विकास खण्ड-बड़ागांव की खण्ड विकास अधिकारी प्रतिभा चौरसिया, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक लखनऊ के उप महाप्रबंधक नीरज भल्ला,अनुपमा दूबे, , सुप्रिया पाठक, इन्दू वर्मा, प्रियंका पटेल, रेनू दूबे, सरिता देवी, डिम्पल पटेल, अनीता पटेल, दीपा, मधु देवी, हर्ष सिंह आदि थे।
