
वाराणसी। दंत चिकित्सक और समाजसेवी डा.पीयूष पांडेय ने मरीज की जान बचाने के लिए रक्तदान किया। नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड के डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय की देखरेख में डा.पांडेय ने अर्पिता (47) को ब्रेन सर्जरी के लिए ओ निगेटिव ब्लड की सख्त जरूरत की सूचना पर हाइडिल रोड स्थित अपेक्स हास्पिटल पहुंच कर रक्तदान किया। वरिष्ठ दंत चिकित्सक और सिविल डिफेंस सेक्टर वार्डेन डा.पीयूष पांडेय ने 46वीं बार ब्लड डोनेट कर मरीज की जीवन रक्षा में सहयोग किया। डा.पांडेय नियमित रक्तदाता है और इसके पूर्व भी कई मरीजों की जीवन रक्षा के लिए ओ निगेटिव रक्तदान और एसडीपी डोनेट कर चुके हैं। डा.पांडेय सिविल डिफेंस कलेक्ट्रेट प्रखंड में सेक्टर वार्डेन है। मरीज के परिजनों ने डा.पांडेय के मानवीय सेवा के प्रति आभार व्यक्त किया। सिविल डिफेंस डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा,अजय श्रीवास्तव,पुर्णेन्दु हलधर, मोहम्मद वसीम खां,अयन बोस,अरूण जायसवाल,जय प्रकाश जायसवाल, नौशाद आलम समेत अन्य वार्डेन और स्वयंसेवकों ने डा.पांडेय के मानवीय सेवा कार्य की सराहना की है।
