वाराणसी।विश्व हिंदी संवर्धन अकादमी व कविताम्बरा के तत्वधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में नादान परिंदे साहित्य मंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सुबाष चंद्र को उत्तर प्रदेश हिंदी साहित्य रत्न श्री सम्मान – 2024 से सम्मानित किया गया । इस मौके पर नयी सदी के स्वर – भाग – 3 का लोकार्पण हुआ ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से हीरालाल मिश्र मधुकर , गिरीश पाण्डेय , अर्जुन चौहाण (कोल्हापुर ), प्रकाश कुमार श्रीवास्तव ” गणेश जी ” , झरना मुखर्जी , सोनी लखमानी , रोशनी किरण ( मुम्बई ) कैलाश सिंह विकास , राणा दीपक सिंह , नसीमा निशा , जय प्रकाश धानपुरी , राम नरेश ” नरेश “, टीकाराम शर्मा , रेनू दीक्षित , निशा दुबे , आदि लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *