
वाराणसी। काशी नटिनियादाई व्यापार मण्डल की ओर से मीरापुर बसही स्थित लान में होली मिलन में व्यापारियों ने गुलाब की पंखुड़ियों से होली खेली। व्यापारियों, नागरिकों का तिलक और विशिष्ट व्यापारियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र से अभिनन्दन किया गया। होली के पूर्व व्यापार मण्डल की ओर से व्यापारियों में हर्बल अबीर गुलाल का पैकेट का वितरण किया गया था। संयोजन राजेश श्रीवास्तव व सहसंयोजक राधेश्याम गोंड,संचालन अध्यक्ष शरद वर्मा ने किया ।
