
वाराणसी/ शिवपुर। गुलाब के पंखुड़ियों, अबीर गुलाल और ठंढई के लुप्त के बीच केसरवानी समिति (शिवपुर) का होली मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। रंगारंग कार्यक्रम में गायिका अंजलि उर्वशी एवं खुशी भारद्वाज ने चैती एवं होली गीत गाकर खूब रंग जमाया। केसरवानी समाज के सदस्यों ने अबीर गुलाल लगाकर लोगों का स्वागत कर गुलाब की पंखुड़ी से होली खेला। संस्था के अध्यक्ष विजय केसरी ने केशरवानी समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विजय केशरी, महामंत्री मनोज केशरी, कोषाध्यक्ष नंदलाल केसरी, मंत्री रमेश एवं मीडिया प्रभारी कमलेश केशरी आदि थे।
