
वाराणसी।गौमाता को राष्ट्र माता घोषित कराने व गौकशी बंद कराने हेतु कृतसंकल्पित परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती 1008 जी महाराज के संकल्प के पूर्ण होने की मंगलकामना को लेकर आज शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय के नेतृत्व में भक्तों भक्तों शक्तिपीठ जहां सती माता का नाभि गिरा था वहां जाकर दर्शन व पूजन किया।जिसके अनन्तर उड़ीसा की अधिष्ठात्री देवी कटक चंडी जिनकी उड़ीसावासी जीवित देवी के रूप में पूजन करते हैं वहां भी जाकर दर्शन पूजन किया।साथ ही छतिया मठ जिसकी धर्मग्रन्थों में मान्यता है कि जब जगन्नाथ जी का मंदिर समुद्र में डूब जाएगा तब जगन्नाथ जी इसी मंदिर में विराजेंगे।
इस मंदिर में जगन्नाथ जी का कल्कि अवतार के रूप में हाथ मे तलवार लिए अद्भुत विग्रह प्रतिष्ठित है।इस छतिया मठ के मंदिरों में जाकर भी दर्शन पूजन किया गया।और उड़ीसा की गंगा महानदी का भी पूजन कर शंकराचार्य जी महाराज का संकल्प पूर्ण होने होने हेतु सामूहिक प्रार्थना की गई।
दर्शन पूजन के पश्चात उपस्थित भक्तों को सम्बोधित करते हुए पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराजश्री के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने कहा कि पूरी,भुवनेश्वर व कटक का उड़ीसा में मंदिरों के नगर के रूप में ख्याति है।इन नगरों के प्रमुख मंदिरों में दर्शन पूजन कर गौरक्षार्थ संकल्पित पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज द्वारा लिया गया कठिन संकल्प पूर्ण होने हेतु देवी देवताओं से प्रार्थना किया गया है।दर्शन पूजन में सर्वश्री गुड्डी पाण्डेय,शुभेंदु राय,अनन्या उपाध्याय सहित अनेकों लोग सम्मलित थे।
