रिपोर्ट उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़ 

 

आजमगढ।भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर स्थापना दिवस,ध्वज फहराया कर पार्टी पदाधिकारियों संघ धूमधाम से मनाया गया।

पार्टी का ध्वज भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष लालगंज सूरज प्रकाश श्रीवास्तव,जिला अध्यक्ष आजमगढ सदर श्रीकृष्ण पाल और जिला प्रभारी आजमगढ़ सदर अशोक सिंह ने ध्वज फहरा कर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।सिविल लाइंस स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।

जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि लालगंज इकाई इस बार स्थापना दिवस को यादगार बनाना चाहती है।आज स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी का हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर घर लाभार्थियों से संपर्क किया।हर बूथ पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया साथ में ध्वज फहराया कर हर बूथ पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।हर बूथ पर प्रवासी कार्यकर्ता पहुंचकर पार्टी के गौरवशाली अतीत, विस्तार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा किए गए देश व प्रदेश के विकास और गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में बताएंगे। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना से पहले जनसंघ में काम किए कार्यकताओं का स्वागत और सम्मान किया गया।

भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर पंचायत मार्टिनगंज से भानु प्रताप यादव,चंद्रकेश पांडेय,मोनु गौतम,गुड़िया राजभर,सोहन लाल गौतम,गोविंद गौतम,धर्मेंद्र यादव,अनूप राजभर व अन्य सभासदों और उनके समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी की रीतियों और नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

जिला अध्यक्ष सदर आजमगढ़ श्री कृष्ण पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर जिले के कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आज बीजेपी की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बृजेश यादव ,लोक सभा संयोजक माहेश्वरी कान्त पांडेय, नगर अध्यक्ष मृगांक शेखर सिन्हा,जिला मीडिया प्रभारी मयंक श्रीवास्तव,विवेक निषाद,सूरज सिंह,सौरभ कनौजिया,जिला महामंत्री युवा मोर्चा अंकुर राय, भोलू राय, अवनीश चतुर्वेदी, नीरज सिंह, योगेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *