
रिपोर्ट प्रकाश आचार्य
वाराणसी। रविवार को नाटी ईमली स्थित वैश्य मण्डप में सोनार समाज विकास एसोसिएशन ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह के मुख्य अतिथि एम एल सी व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सोनी ने की।
मुख्य अतिथि हंसराज विश्वकर्मा ने होली शुभकामना दी तथा लोकसभा चुनाव सभी शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की।
प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सोनी ने सोनार समाज के एकजुटता का आव्हान किया। संचालन चंद्र शेखर सेठ ने किया।
उक्त अवसर पर समाज के वरिष्ठ जन को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
समारोह में सर्वश्री ईश्वर दयाल सिंह सेठ, विनय कुमार, उमाशंकर सिंह, मुरली मनोहर सिंह, मनीष सर्राफ, सुनील वर्मा, सुरेन्द्र सेठ, कन्हैया लाल सेठ, अविनाश सेठ, पृथ्वी पाल सिंह, आशीर्वाद सिंह, बेबी सेठ, सरिता सर्राफ, डा कैलाश सिंह विकास सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
