हिन्दू नववर्ष पर सुख समृद्धि आये हर घर देवी के नौ रूपों सा दिव्य हो नव संवत्सर 

 

वाराणसी। हिन्दू नववर्ष के आगमन की पूर्व संध्या पर अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट महिला समिति की ओर से रविवार को नव संवत्सर स्वागत समारोह एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में भारतीय समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा से जुड़ कर महिलाओं नें अनेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर भारतीय नववर्ष को धूमधाम से मनाने का सन्देश दिया। चैत्र नवरात्र का शुभारम्भ भारतीय नववर्ष यानी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही होता है। विद्यालय में स्थापित पंच प्रतिमाओं अग्रकुल देवी माता महालक्ष्मी सहित सरस्वती काली सहित भगवान श्री गणेश एवं रामभक्त हनुमान जी का भव्य श्रृंगार कर आरती की गई। समिति की महिलाओं नें पारम्परिक लाल पीली साड़ियों में भगवा ध्वज के साथ देवी गीतों पर आकर्षक नृत्य करके हिन्दू नववर्ष को अनूठे ठंग से मनाया और यादगार बनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ यशी बंसल के गणेश वंदना से हुईं। तत्पश्चात श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारे श्याम बंशी बजाते नमो नमो विश्वकर्ता एवं सुस्वागतम सुस्वागतम तथा रामनवमी पर्व की खुशी में मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आएंगे… भगवा लहरा गया….पर युवतियों नें सामूहिक नृत्य किया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि सेंट्रल हिन्दू स्कूल डॉ स्वाति अग्रवाल रंजना अग्रवाल एवं श्री काशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष अग्रवाल ट्रस्ट अध्यक्ष प्रद्युम्न अग्रवाल नें महाराज श्री अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। चैत्र नवरात्र एवं श्री रामनवमी की अग्रिम बधाई दी। सभी से भारतीय नववर्ष को मंगल उत्सव के साथ मनाने का आह्वान किया।स्वागत अमिता अग्रवाल ,सुनीता अग्रवाल और संचालन व संयोजन शालिनी अग्रवाल,आभार महामंत्री आमोद अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर अनीता अग्रवाल, सोनी अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, राजकुमारी अग्रवाल आदि महिलाएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *