रिपोर्ट -अशरफ आदिल 

 

प्रयागराज। ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन फाउंडर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशफाक अहमद सिद्दीक़ी ने मुस्तफा गार्डन, करेली मे रोजा अफतार का आयोजन किया गया। जिसमे पूरे देश के विभिन्न हिस्सों से मुस्लिम कायस्थ के साथ सभी वर्गों के लोगों ने हिस्सा लिया। इफ्तार मे इमाम हाफिज व कारी जनाब फखरुद्दीन साबरी, (दरगाह मौलाना वेलायत हुसैन साहब, व मदरसा अहमदिया फारुकिया बहादुर गंज इलाहाबाद) साहब ने नमाज़ पढ़ाई और मुल्क मे अमन चैन, भाईचारा और मुल्क़ की तरक़्क़ी के लिए दुआए की।

रोज़ा इफ्तार मे शहर की कई नामी गिरामी हस्तियों ने भी शिरकत की जिसमे समाजवादी पार्टी के मंसूर आलम (चेयरमैन, फूलपुर), कांग्रेस पार्टी के फुजैल हाश्मी , विधायक प्रत्याशी तस्लीम उद्दीन, परवेज़ अख्तर अंसारी (पार्षद), इरशाद उल्लाह (पार्षद), काशान सिद्दीक़ी (पार्षद), नफीस अनवर (पूर्व पार्षद), सपा नेता मुशीर अहमद, अफजाल मुजीब (विधायक प्रत्याशी, एम.आई.एम.), फैसल वारसी (नगर महासचिव, एम.आई.एम.), एम.आई.एम. नेता मो. अदीब अली खान, सपा नेता आकिब जावेद, करेली ग्रुप के फाउंडर सलमान अहमद, डा. मामून, ज़र्रार एडवोकेट, उमेर खान एडवोकेट, पत्रकार परवेज़ आलम,शारिफ अमन, प्रोफेसर ए. आर. सिद्दीक़ी, शहाब सिद्दीकी (पी.सी.एस.), मुज्तबा हुसैन (एक्स. कमिश्नर, आबकारी), मुमताज़ अहमद (मैनेजर, फोर सीजन गेस्ट हाउस), मुस्तफा गार्डन एवं शगुन पैलेस के ओनर शाहिद कमाल आदि लोगों ने भी शिरकत की।

ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन में अब तक 50000 से ज्यादा लोगों को जोड़ा जा चुका है जिसमे विश्वभर में 10 देशों से और पूरे भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से मुस्लिम कायस्थ समाज के लोगों को जोड़ा जा चुका है। लोगों की सहायता के लिए मेडिकल टीम, कानूनी सलाहकार टीम, मैरिज ब्यूरो, रक्तदान टीम आदि का विस्तार किया जा रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन पिछले 14 सालो से गरीबो को राशन, बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगो की मदद, रक्तदान, मुफ्त शिक्षा आदि का कार्य कर रही है तथा भविष्य में और भी सेवा करने के लिए कार्य कर रही है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अशफाक अहमद सिद्दीकी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आल इंडिया मुस्लिम कायस्थ वेलफेयर एसोसिएशन की पूरी टीम एवं राशिद अनवर , मो. इश्तियाक, मो. नौशाद सिद्दीकी जमाल अहमद , अवेस अमरेहा, राशिद समी, अवैश इलाहाबादी, अफजल , फैसल, फैज़ान आमिलिया , फैज़ान परिंदे, मो शफी, अमान सिद्दीकी, अरहान सिद्दीक़ी, युसूफ, मुनव्वर, अली, अरबाज़, सैफ, शकेब जामी सिद्दीक़ी, आदिल हसन, रिज़वान अहमद , तैफ अंसारी, दिलशाद हुसैन उर्फ शानू सिद्दीक़ी (यूनाइटेड पेट्रोल पंप) एवं सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *