
वाराणसी। प्रेम और सामाजिक समरसता को मजबूत बनाने के लिए बरेका विश्वकर्मा परिवार द्वारा होली मिलन समारोह दस अप्रैल को आयोजित होगा।विश्वकर्मा समाज के महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ( विश्वकर्मा ) ने बताया कि विश्वकर्मा समिति बरेका विश्वकर्मा परिवार द्वारा विश्वकर्मा होली मिलन समारोह एवं परिवारिक गोष्ठी का आयोजन दस अप्रैल बुधवार को सायंकाल छह बजे कर्मचारी क्लब बरेका मे आयोजित होगा। कार्यक्रम मे विश्वकर्मा समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ साथ व्यापारी और कर्मचारी,राजनीतिक दल के प्रतिनिधि व शिल्पकार से जुड़े कारीगर सम्मलित होगे ।
