
उदय प्रताप कालेज
वाराणसी। उदय प्रताप कालेज के छात्रों और भोजूबीर के दुकानदारों में सोमवार को मारपीट हो गई। जिसमे एक चाय का दुकानदार विक्की घायल हो गया। उसका सर फट गया। भोजूबीर में रविवार को पनीर लेने के दौरान हुए विवाद के बाद मारपीट हुई।
जिसमे दुकानदारों ने मिलकर छात्रों की पिटाई कर दिया। आज दर्जनों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने दुकानदार पर पथराव किया। पथराव के चलते आसपास अफरा तफरी मच गया। आसपास की दुकाने बंद हो गई। मारपीट के बाद छात्र भाग निकले। व्यापारियों ने छात्रों के खिलाफ कैंट थाने में दो नामजद और दर्जनों अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। भोजूबीर व्यापार मंडल ने मारपीट में शामिल छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने परिसर सहित आसपास चक्रमण किया।
