वाराणसी। संभागीय खाद्य नियंत्रक/उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग ने बुधवार को संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी प्रदीप कुमार कुशवाहा के साथ गेहूँ कय केन्द्र हरहुआ का औचक निरीक्षण किया। मौके पर राजदेव सिह चौहान ग्राम लखनपुर के गेहूं की तौल चल रही थी। क्रय केन्द्र पर उपस्थित कृषक मोनू यदुवंशी ग्राम कटहलगंज तथा ग्राम तेवर के मनीष सिंह, सुरेन्द्र सिंह पटेल व दीपक सिंह से सरकारी गेहूं क्रय केन्द्र पर गेहूँ विक्रय किये जाने की अपील की गयी।

कृषको को बताया गया कि इस वर्ष न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0 2275 प्रति कुन्तल के अतिरिक्त 20 रू० उतराई/छनाई के मिलेगें और किसानो के सुविधा हेतु मोबाईल क्रय केन्द्रों के माध्यम से भी गेहूं की खरीद की जायेगी, किसानों को गेहूँ की उपज का मूल्य उनके बैंक खाते में 48 घण्टे में कर दिया जायेगा। क्रय केन्द्र पर गेहूं की सफाई हेतु विनोइंग फैन, दो जाली का छलना, नमी मापक यंत्र एवं पावर डस्टर उपलब्ध पाये गये, कृषकों के बैठने हेतु छायादार स्थान, पीने हेतु पानी, पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था पायी गयी। केन्द्र प्रभारी राजेश कुमार शुक्ल, विपणन निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि किसानों से व्यक्तिगत सम्पर्क करते हुये अधिक से अधिक गेहूं की खरीद करते हुये लक्ष्य की प्राप्ति कराना सुनिश्चित करें एवं कृषकों को किसी प्रकार की समस्या न हो। जनपद वाराणसी में कुल 39 गेहूं क्रय केन्द्र संचालित है, अबतक 56.20 मी0टन खरीद कुल 17 किसानों से की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *