
वाराणसी। भारत विकास परिषद् काशी प्रदेश उत्तर मध्य क्षेत्र द्वितीय ने सत्यम शाखा के नेतृत्व में नदेसर स्थित स्वामी विवेकानंद पार्क में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर यज्ञ से नववर्ष का स्वागत व अभिनन्दन किया । साथ ही वाराणसी की 18 शाखाओं द्वारा नगर के विभिन्न चौराहों पर सजावट करते हुए नागरिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान किए। नीलकण्ठ शाखा ने गिलट बाजार स्थित महाराणा प्रताप चौराहे को फूलों सजाया व दीपक जलाकर व भजन के माध्यम से लोगों नववर्ष के महत्व को बताया व मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर संयोजक कीर्ति सिंह, यशोदा बरनवाल, रवि प्रकाश बरनवाल व प्रदीप श्रीवास्तव थे । इस अवसर पर प्रान्त से निरीक्षण करने आए प्रान्तीय उपाध्यक्ष राजेश सोनी व प्रान्तीय सचिव-संपर्क प्रमोद दूबे,अध्यक्ष राकेश मौर्य, सचिव प्रियंका मिश्रा, महिला संयोजिका अंजलि अग्रवाल, अनुज भार्गव व महाबीर प्रसाद श्रीवास्तव आदि थे।
