
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिवार ने दी बधाई
वाराणसी।सम्पूर्णानन्द संकृत विश्वविद्यालय शिक्षा शास्त्री (BEd) के छात्र भाष्कर तिवारी ने CUET(PG) के परीक्षा में _संस्कृत_ विषय में, सम्पूर्ण भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर विभाग और विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया।
कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने मेधावी छात्र भाष्कर तिवारी के सीयूइटी (पीजी) संस्कृत में सर्वोच्च अंक (282) प्राप्त कर सम्पूर्ण परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किये हैं, य़ह उनके परिश्रम और निधारित लक्ष्य की तरफ निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी पूर्वक अग्रसर रहने से सम्भव हो पाया है।उनकी सफ़लता से विश्वविद्यालय और विभाग की गरिमा में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है इसके लिए शुभकामनाएं । भविष्य में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर इस गरिमा को बनाये रखें।
शिक्षा शास्त्र की अध्यापिका डॉ विशाखा शुक्ला ने इस संबंध में सूचना देते हुए बताया कि भाष्कर की सफ़लता से विभाग के विद्यार्थियों में प्रतियोगिता के प्रति उत्साह और लगन की उत्पत्ति और विश्वास बढ़ा है। विश्वविद्यालय परिवार के कुलसचिव राकेश कुमार, प्रो रामपूजन पाण्डेय, प्रो हरिशंकर पाण्डेय, प्रो जितेन्द्र कुमार, प्रो हीरक कांत चक्रवर्ती, प्रो अमित कुमार शुक्ल ने प्रसन्नता के साथ हार्दिक शुभकामनाएं दिया है।
