09 तथाकथित पत्रकारो को लंका थाना टीम ने किया गया गिरफ्तार

 

हाईवे पर स्टिंग आपरेशन का भय दिखाकर आने-जाने वाले वाहनों एवं पुलिस कर्मियों से करते थे वसूली

 

 

वाराणसी। तथाकथित पत्रकार गिरोह का भंडाफोड़, 09 नफर फर्जी पत्रकार थाना लंका टीम द्वारा गिरफ्तार, हाईवे पर स्टिंग आपरेशन का भय दिखाकर आने-जाने वाले वाहनों एवं पुलिस कर्मियों से करते थे वसूली, कब्जे से रिपोर्टिंग माइक, रिपोर्टिंग स्टैण्ड, 03 अदद हैण्डहेल्ड सेट (वाकी-टाकी), कैमरा, भारी मात्रा में सिम कार्ड तथा नकली पहचान पत्र आगाज इण्डिया एवं मानवाधिकार आयोग व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण के साथ साथ घटना में प्रयुक्त वाहन इनोवा नं0 UP65EM5804 बरामद। गिरफ्तार किये गये फर्जी पत्रकारों पर लंका थाने में मु0अ0सं0 0145/2024 धारा 419/420/ 467/468/471/ 384/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।

एसओजी/इंटेलिजेन्स विंग व थाना चितईपुर की संयुक्त टीम द्वारा आधी रात ऑन द स्पॉट की गयी उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में पुलिस उपायुक्त काशी जोन तथा पुलिस उपायुक्त, अपराध द्वारा शनिवार को नवीन सभागार पुलिस लाईन में प्रेस कान्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि विगत 03-04 दिवस से पिकट व गश्त टीम में लगे पुलिस कर्मियों द्वारा बताया जा रहा था कि कुछ लोग एक वाहन में सवार होकर आते हैं तथा स्वयं को पत्रकार होने की बात बताते हुए स्टिंग का भय दिखाकर एवं हमलोगों को डरा धमका कर पैसों की मांग करते हैं तथा यह भी जानकारी मिली है कि हाइवे पर आने जाने वाली गाड़ियों को रोककर अवैध वसूली करते हैं। सूचना पर गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए थाना लंका पुलिस द्वारा टीम बनाकर एक संदिग्ध वाहन इनोवा नं0 UP65EM5804 को वाहनो से अवैध वसूली करते हुए पकड़ा गया। पूछताछ के उपरान्त 09 नफर तथाकथित पत्रकारों को हिरासत में लिया गया। जिनके कब्जे से नकली पहचान पत्र आगाज इण्डिया न्यूज एवं मानवाधिकार आयोग, सिम कार्ड, रिपोर्टिंग माइक, माइक स्टैण्ड, वाकी टाकी (हैण्ड हेड सेट), कैमरा एवं अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण बरामद हुआ। बताया कि घटित होने वाली घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं आये दिन वाहनों से अवैध वसूली की शिकायतों पर कार्यवाही किये जाने हेतु उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में थाना प्रभारी लंका के नेतृत्व में 13 अप्रैल को लंका पुलिस द्वारा टीम गठित कर मलहिया पुल के नीचे निकट हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के पास से पूछताछ के उपरान्त 09 नफर छद्मवेशी तथाकथित पत्रकारों को हिरासत में लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *