वाराणसी।आज एक आवश्यक बैठक वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल की श्री संजीव सिंह “बिल्लू” की अध्यक्षता में कार्यालय गौरी शंकर कृष्णकांत कटरा सम्पन्न हुई।

बैठक का संचालन महामंत्री प्रतीक गुप्ता ने किया।

बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी ने धार्मिक नगरी काशी में आने वाले दर्शनार्थियों के शोषण पर ध्यानाकृष्ट किया।

अशोक अग्रहरि, सोभनाथ मौर्य, जयदीप सिंह बबलू, मनोज दुबे, विनोद सिंह आदि ने कश्मीर फाइल के डायलॉग का जिक्र किया की सरकार बदल गई है लेकिन सिस्टम वही पुराना यानी आम आदमी का दोहन शोषण बदस्तूर जारी है। इसके अंत के लिए अंतहीन लड़ाई लड़ने की बात की।

जितेंद्र लालवानी, गुलशन कपूर, छोटेलाल जयसवाल, आदि ने इस नासूर को जड़ से खत्म होने तक संघर्ष में सहयोग का आवाहन किया।

शरद वर्मा, राधेश्याम गोंड, राजेश श्रीवास्तव ने G S T के सरलीकरण तथा वन नेशन वन टैक्स पर वित्त मंत्री साहिब से तत्काल काम करने की मांग की।

संचालन करते हुए महामंत्री प्रतीक गुप्ता ने सरकार को संज्ञान करते हुए कहा कि व्यापारी आयोग की मांग के समर्थन में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भागलपुर की एक सभा में घोषणा भी की थी। व्यापारी आयोग के समर्थन में सुश्री मायावती व श्री अखिलेश यादव ने भी स्वीकार किया है। इस ज्वलंत मांग को पता नहीं किन कारणों से लंबित रखा गया यह एक यक्ष प्रश्न है।

अध्यक्ष श्री संजीव सिंह बिल्लू ने अपने विचार रखते हुए कहा कि अब व्यापारी निंद्रा से जाग गया है संघर्ष भ्रष्टाचार के खिलाफ विजय प्राप्त करने के लिए जारी रहेगा और व्यापारी आयोग को अमली जामा बनाने तक व्यापारी वर्ग त्याग तपस्या व बलिदान की मार्ग अपनाने पर बाध्य होगा।

आगे व्यापारी आयोग, व्यापारी पेंशन व व्यापारियों को आयुष्मान कार्ड योजना में शामिल करने की मांग की।

बैठक में मुख्य रूप से सर्वश्री सुशील गुप्ता, लकी वर्मा, सुरेंद्र गुप्ता, अखिल श्रीवास्तव, सूरज गुप्ता, आलसनाथ गोस्वामी, मनोज रावत, अनूप गुप्ता, जय कृष्ण गुप्ता, मंगलेश जायसवाल, पवन श्रीवास्तव, योगेश वर्मा, दीपक गुप्ता, पीयूष पांडे आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *