
वाराणसी। भोजूबीर पंचकोशी मार्ग स्थित मां दक्षिणेश्वरी काली मन्दिर में महानिशा पूजन और काल रात्रि दर्शन एवं श्रृंगार 15 अप्रैल को शाम पांच बजे होगा। मंदिर के व्यवस्थापक राजेश गिरी के अनुसार मंदिर में तांत्रिक अनुष्ठान हवन, छप्पन भोग और रात्रि साढ़े आठ बजे बजे महा आरती होगा।
