
नमामि गंगे एवं मीरा फाउंडेशन के तत्वावधान में नमो घाट पर योगाभ्यास
वाराणसी। नमामि गंगे, मीरा फाउंडेशन और सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि के संयुक्त तत्वावधान में योग शिक्षक राजकुमार मिश्रा द्वारा नवरात्र के अवसर पर नारी शक्ति कार्यक्रम के तहत मातृशक्ति के आरोग्य सुख की कामना से लोगो को नमो घाट पर योगासन कराया।जिस में पाचन को ठीक रख ने के लिए वज्रासन, प्रणायाम, सूर्य नमस्कार, शीर्षासन, मंडूकासन,भ्रामरी मन को शांत रखने के लिए भुजंगासन मकरासन इत्यादि कराया गया।
इस कार्यक्रम में मीरा फाउंडेशन के मनोज कुमार ,विजय कुमार, अजय कुमार, दीपशिखा,नमामि गंगे के सहसंयोजक शिवम अग्रहरि ,जय विश्वकर्मा संपूर्णानंद के योग गुरु राजकुमार जी के शिष्य भी शामिल हुए और योगासन का अभ्यास किया ।
