वाराणसी। यूपी कालेज भूगोल विभाग की ओर से एमए (चतुर्थ सेमेस्टर) के विद्यार्थियों ने स्टूडेंट सेमिनार का आयोजन किया। विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी। छात्र-छात्राओं ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार किया था। जिसकी सराहना विषय विशेषज्ञों द्वारा की गई। छात्रों द्वारा सेमिनार प्रस्तुत होने से प्राध्यापक भूगोल विभाग दयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि के पूर्व डीन डॉ. प्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास और सेमिनार के महत्व से अवगत कराया।
सेमिनार मे कला संकाय के संकायध्यक्ष प्रो. चंद्र प्रकाश सिंह, विभागध्यक्ष भूगोल प्रो. अंजू सिंह, सेमिनार संयोजक प्रो. पंकज कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार सिंह, प्रो. राजीव रंजन, चन्दन कुमार आदि थे। 11 छात्र / छात्राओं ने अपना सेमिनार प्रस्तुत किया I विद्यार्थियों के प्रस्तुतिकरण का विश्लेषण डॉ. मनोज कुमार सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो. अंजू सिंह ने किया I