रिपोर्ट उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़
आजमगढ़।आजमगढ़ जनपद के करतालपुर बाईपास रोड सराय मंदराज स्थित ई रिक्शा महादेव ट्रेडर्स का भव्य शुभारंभ हुआ। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने फीता काटकर उद्घाटन किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष का कहना है कि संस्थान के खुलने से चंद्रासन राय ने भारत सरकार की संकल्प को पूरा किया। स्वरोजगार देने वाले युवा बनकर खुद को साबित किया।
चंद्रासन राय ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हर पहलू पर काम कर रही है । जहां एक प्रकार प्रदूषण से पूरे देश में तमाम तरह की बीमारियां फैल रही है वही वायु प्रदूषण को रोकने मैं ई रिक्शा ज्यादा कारगर साबित हो रहा है ।
इस अवसर पर सूरज श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष लालगंज भाजपा , सन्तोष यादव (ब्लॉक प्रमुख कोइलसा), अनुराग सिंह( सन्नी), अक्षत राय ,विक्रांत सिंह ,जुगल बाबा ,प्रशांत राय, पंकज राय , अनिल यादव इत्यादि लोग मौजूद थे ।