वाराणसी। लोक सभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में लोक सभा क्षेत्र 77 वाराणसी में रिटर्निंग अधिकारियों को निर्वाचन अवधि के दौरान 03 बार अभ्यर्थियों के लेखा निरीक्षण के लिये भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तारीख नियत करने के क्रम में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के दिन प्रतिदिन का निर्वाचन व्यय रजिस्टर के निरीक्षण की तिथि प्रथम लेखा मिलान 20 मई दिन-सोमवार, द्वितीय लेखा मिलान 24 मई दिन-शुक्रवार तथा तृतीय लेखा मिलान 29 मई दिन-बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने समस्त प्रत्याशियों से अपेक्षा की है कि निर्धारित तिथियों में लेखा मिलान हेतु आप स्वयं अथवा आप द्वारा अधिकृत/नामित प्रतिनिधि निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित समस्त बिल, बाउचर, बैंक स्टेटमेंन्ट, कैशबुक, आय व्यय पंजिका इत्यादि अभिलेखों सहित न्यू सर्किट हाउस के सभागार में उपस्थित होना सुनिश्चित करे।