वाराणसु। लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी की बैठक मंडूवाडीह स्थित लान में सम्पन्न हुआ। रोहनियाँ व सेवापुरी विधानसभा, चंदौली लोकसभा के शिवपुर व अजगरा एवं मछ्ली शहर के पिण्डरा विधानसभा के संबंध में विचार विमर्श की गयी। जिले के सभी आठ उपाध्यक्ष 16 सचिव एवं 23 कार्यकारिणी सदस्यों को विधानसभावार, जोनवार एवं सेक्टर वार जिम्मेदारी सौंपी गई। जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ ने कहा कि जिले के सभी पदाधिकारीयों को विधानसभाओं में ज़ोन एवं सेक्टरवार जिम्मेदारी दी गयी है। इनके कार्यो की समीक्षा के लिए विधानसभावार प्रभारियों की नियुक्ति भी जल्द की जायेगी। मुख्य अतिथि स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा थे।
बैठक में जिला महासचिव आनंद मौर्या, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने पदाधिकारीयों से कहा कि पूर्व समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुचाने का काम करे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ एवं संचालन जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट ने किया।
कार्यक्रम में जिला महासचिव आनंद मौर्या, कन्हैया राजभर, अनवारुल हक अंसारी, नंदलाल जायसवाल, ओम प्रकाश सिंह खंझाटी, सुनील सोनकर, बालकिशुन पटेल, भीष्म नारायण सिंह, रेखा पाल, लालमन राजभर, श्रीमती उमा यादव, बाबूलाल यादव, अक्षय प्रधान, बाला लखेन्द्र राजभर, शिवप्रसाद गौतम, सत्येंद्र यादव, राम आसरे चौहान, सुरेश मौर्य, मोतीलाल, अशोक प्रजापति, कैलाश सोनकर, सुरेश पाल, ललित यादव, इफ्तेखार अहमद, रामसुंदर यादव, प्रदीप श्रीवास्तव, संतलाल कनौजिया, दीना पाल, अनिल यादव, सुजीत मास्टर मुन्ना राजभर व भैया लाल आदि थे।