Varanasi। मीरा फाउंडेशन व वाईटीएम,आयुर्वेद के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को पंचकोशी (भदवानाला)में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमे करीब 80 महिलाओ, बच्चों, बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में गठिया,नेत्र रोग,हड्डी की समस्या , कमर दर्द, आदि रोगों की जांच डॉ हितेश कुमार गुप्ता,महावीर वैष्णव ने जर्मन टेक्नोलॉजी मशीन से जांच कर परामर्श दिया। आयरन , विटामिन दवा निःशुल्क वितरित किया गया। संस्थापक मीरा कनोजिया ने लखनऊ से आए डॉ हितेश कुमार और समाजसेवी प्रतिमा कश्यप को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मीरा फाउंडेशन दूसरी शाखा लखनऊ से संचालित होगी। उसकी कमान लखनऊ की प्रतिमा कश्यप को सौंपा गया।
इस अवसर पर विजय कुमार, दीपशिखा, सोनम प्रसाद, शाइन्दा,अजय कुमार,प्रतिमा कश्यप, मनोज कुमार, पार्षद अजय चौधरी, सबील खान , वर्षा, प्रमिला देवी आदि थे।