वाराणसी। प्रेमचंद मार्गदर्शन केंद्र ट्रस्ट लमही द्वारा प्रेमचंद स्मारक स्थल लमही में आयोजित सुनों मैं प्रेमचंद कहानी पाठ में प्रेमचंद की संपादक की जीवन पर आधारित कहानी रसिक संपादक का पाठ प्रेम कुमार प्रेम ने किया। स्वागत ट्रस्ट के संरक्षक प्रो. श्रद्धानन्द व निदेशक राजीव गोंड ने किया। इस अवसर पर अभिषेक पूनम सिंह, सुरेश चंद्र सिंह, प्रभु नाथ, राहुल यादव, देव बाबू, राजेश सिंह, आदि थे। स्वागत मनोज विश्वकर्मा और संचालन मनोहर ने किया।